Xiaomi का नया स्टैंडिंग AC लॉन्च: 40 सेकंड में ठंडा करेगा रूम, सेल्फ क्लीनिंग भी शामिल! जानें कीमत
Xiaomi ने अपने नए स्मार्ट होम प्रोडक्ट की लिस्ट में एक और नाम जोड़ दिया है। कंपनी ने चीन में Mijia Ultra-Efficient Standing Air Conditioner (3HP) को लॉन्च कर दिया है। यह नया फ्लोर-स्टैंडिंग एसी उन यूजर्स के लिए बनाया गया है जिन्हें तेज कूलिंग, हीटिंग और स्मार्ट कनेक्टिविटी की जरूरत होती है। Xiaomi Mijia Ultra Efficient Standing AC 3HP की कीमत 4,999 युआन (लगभग 59,300 रुपये) रखी गई है, लेकिन सरकार की सब्सिडी के बाद यह 3,999 युआन (लगभग 47,500 रुपये) में खरीदा जा सकता है।