Nothing Phone 3 vs Samsung Galaxy S25 vs Google Pixel 9 - तीनों फ्लैगशिप फोन में कौन बेहतर?
2025 में फ्लैगशिप स्मार्टफोन बाजार में Nothing, Samsung और Google तीनों ने नए मॉडल लांच किए हैं। Nothing Phone 3 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले (4500 निट्स), Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट, और 5,150 mAh की बैटरी के साथ आता है जो 65W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है। Samsung Galaxy S25, जो पहले से ही Android 15 पर चल रहा है, में 6.2-इंच Dynamic AMOLED 2X स्क्रीन (2600 निट्स), Snapdragon 8 Elite for Galaxy चिपसेट और 4,000 mAh बैटरी के साथ 25W वायर्ड प्लस 15W वायरलेस चार्जिंग फीचर है। वहीं Google Pixel 9 में 6.3-इंच LTPO OLED डिस्प्ले (करीब 2700 निट्स), Tensor G4 चिपसेट, 4,700 mAh बैटरी और 27W वायर्ड के अलावा 15W वायरलेस चार्जिंग मिलती है। चलिए बिना देरी किए इनके स्पेसिफिकेशन्स और कीमत की तुलना करते हैं।